Translate

हर हाल मे आगे बढ़ना है




प्रिय मित्रों ,
आज मैं आपको कुछ अलग नहीं बस कुछ जानी पहचानी बात ही बताने और गुजारिश करने जा रहा हूँ ,हो सकता है मेरा आग्रह आपको थोड़ा कठोर लग सकता है ,इसलिए मुझे क्षमा कीजिएगा,कुछ बातें जो आपको प्रत्येक पल बनाए रखना है अपने जीवन मे फिर देखिएगा आपका जीवन सुंदर ,समृद्ध,और प्रसंसनीय हो जाएगा 

1. हर पल सकारात्मक रहें । 
2. केवल समाधान के बारे मे सोचें और action करें । 
3. समय पर पहुचने ,मिलने,कार्य को पूरा करने कि आदत बनाएं ,यदि सारे कार्य न हो पाएं तो जितना हो सकता है उतना करने का प्रयास करें ,प्रयास करते रहें । 
4. यदि कोई कार्य शुरू करें तो उसे पूरा करना अनिवार्य है इस बात को अपने आपको निर्देश दें ,कभी भी कोई कार्य अधूरा न छोड़ें । 
5. अपने शरीर से ज्यादा से ज्यादा काम लेने का प्रयास करें ,अपने शरीर पर बिल्कुल दया न दिखाएं क्योंकि फिर  ये आपको आलसी बना देगा । 
6. हर हाल मे अपने आपको गतिमान रखें ,यदि दौड़ सकते हैं तो दौड़े ,नहीं दौड़ सकते तो चलें ,नहीं चल सकते तो रेंगे ,नहीं रेंग सकते तो सरकें ,मेरा मतलब ये है कि आपको हर हाल मे गतिमान रहना है। 
7. सोच समझ कर बोलें ,शब्दों को बोलते समय थोड़ा समय लेकर बोलें ,ताकि भविष्य मे कोई दुश्मन न बने ,याद  रखें  सोच समझ कर बोली गई हर बात आपके जीवन कि मुसीबतों को कम करने मे सहायक होती है । 
8. हमेशा अपने आपको सुरक्षित और आगे बढ़ाने का कार्य करें । 
9. लगातार ,रोज  एक कदम आगे ,रोज एक कदम आगे । चलने के फॉर्मूले को याद रखते हुए आगे चलते रहें । 
10. रोज अपने कार्यों कि list  बनाएं और उसे पूरा करते रहें,छोटे से छोटा कार्य भी आपकी list मे होना चाहिए ।  

by 
Mrityunjay sharma 



शिकारी बनिए


 प्रिय मित्रों ,

क्या आप जानते हैं ,जंगल मे हिरण का शिकार अधिक क्यों होता है ?

इस प्रश्न का  उत्तर हर एक के नजरिए से अलग हो सकता है ,लेकिन जीवन मे इससे एक सीख भी मिलती है ,कि 

हिरण कभी दूसरों का शिकार नहीं करता,इसीलिए उसका शिकार सभी करते हैं ,ऐसा सिर्फ हिरण के साथ नहीं होता , उदाहरण कई हैं जैसे बकरी ,मुर्गा ,ऐसे जानवर जो किसी का शिकार नहीं करते ,

आशा है आप सब मेरी बात समझ गए होंगे ,

देखिए ये प्रकृति का नियम है ,यदि आप शिकारी नहीं तो आप शिकार ही बनेंगे ,

निर्णय आपका है ,शिकारी बनना है या शिकार ,और यह  निर्भर करता है आपके जीवन जीने के तरीके और अपनाए गए Attitude पर ,

यदि आप अपने जीवन के किसी भी कार्य के लिए पहले से तैयार हैं तो इसका मतलब है कि आप शिकारी के किरदार मे हैं ,और यदि आप तैयार नहीं तो स्थितियाँ आपको शिकार बना लेंगी । इस बात का अनुभव आपको मिला ही होगा कि ऐसी कोई सुबह जब आप अपने कार्यों कि Planning नहीं किए होते तो आप उन कार्यों को कर रहे होते हैं जिनका उपयोग आपके जीवन मे ना के बराबर होता है ,इसीलिए पहले अपने सारे कार्यों कि List तैयार कीजिए और उनको पूरा करने का एक Time frame भी ,और उन्हे उनकी तय सीमा के अंदर ही पूरा कर लीजिए । एक बात और सदैव अपने आप को wel Planned रखिए यानि सदैव शिकारी के किरदार मे अपने आपको बनाए रखिए । 

by 

Mrityunjay sharma 


लाइफ का ''U'' TURN


प्रिय मित्रों जीवन मे यदि कभी ये महसूस हो की आप हार रहे हो तो बस एक विचार मन मे लाइएगा आपकी हार जीत मे बदल जाएगी और आप अपनी जिंदगी को नए तरीके से जीना शुरू कर देंगे ,वो अनमोल विचार ये है की 

''जब मुझे मरना ही है तो क्यों न एक बार दूसरे तरीके से जीवन की समस्या को सुलझाने का प्रयास करूँ हो सकता है की मैं सफल हो जाऊ,बाकी नहीं हुआ तब भी मरना तो है ही ,फिर प्रयास करने मे क्या हर्ज है ''

भाइयों यह विचार ,सोच तब तक रखना है जब तक की आप मर नहीं जाते ,मेरे भाइयों मरना ,हारना किसी भी समस्या का समाधान नहीं ,होता ये है की जब हम अपनी जिंदगी से परेशान और निराश हो जाते हैं तो हमे अपने आपको खत्म करने का मन करता है ,बस यही turning point है यहीं पर आपको U turn लेना है ,यहीं पर यह विचार आपको U turn लेने के लिए आपको तैयार कर देता है ,
जीवन मे U turn बहुत जरूरी है ,जीवन को game की तरह खेलिए और जब हार रहें हों तो Restart कर लीजिये, क्योंकि जब तक आपका जीवन है तभी तक यह गेम भी है ,और game मे task और समस्याओं का आना तय है ,समस्याएँ नहीं तो जीतने का मजा नहीं ,

जीवन की समस्याओं से हारना नहीं बल्कि उनको मारना सीखिये ,खुश रहिए ,मस्त रहिए ,life game खेलते रहिए 

by
Mrityunjay sharma 

मृत्यु को जीतना ही जिंदगी है

मौत ने ज़िदगी को कब समय दिया है ,मेरे भाइयों  जिस वक्त तक हम जीवन की समस्याओं से लड़ते रहते हैं तब मौत हम से दूर रहती है ,जिस वक्त हम हार जाते या हताश हो जाते हैं तो मौत हमारे ऊपर हावी हो जाती है ,इस बात को ऐसे भी समझ सकते हैं ,

एक सिक्का जिसमे दो पहलू एक HEAD यानि जीवन  और दूसरा TAIL यानि मृत्यु जब तक आप HEAD लाते रहोगे तब तक जीवन और TAIL आना यानि मृत्यु ,

इसलिए अब से हर समय जीतना शुरू करिए ,एक बात और खेल के मैदान मे खड़ा खिलाड़ी तब तक नहीं हारा जब तक वो मैदान नहीं छोड़ा ,

इसलिए कभी अपने जीवन की लड़ाइयों को बिना जीते या खत्म किए हार न माने ,क्योंकि हार न मानना ही जीत का रास्ता खोलता है ,लड़ने के तरीकों को बदलिए ,जीत आपकी पक्की है ,तरीकों की गिनती मत कीजिये की कितने तरीके फेल हुए इस बात पर ध्यान रखिए की कौन सा तरीका आपको कहाँ तक पहुंचाता है ,

समस्याओं के आने का इंतजार मत कीजिये बल्कि भावी समस्याओं को भाँप कर उनका सामाधान की तैयारी कीजिये इसका फायदा यह होगा की जब तक वो आप से टकरायींगी तब तक आप उनसे ज्यादा मजबूत प्लानिंग के साथ खड़े होंगे और आप उनको चुटकी भर की मेहनत से खत्म कर देंगे ,इस बात का उदाहरण मैं अगर देना चाहूँ तो एक ऐसे पिता का उदाहरण देना चाहूँगा जो अपनी बेटी की शादी की तैयारी बेटी के जन्म लेते ही शुरू कर देता है ,

बस इस बात का ध्यान रखें ,की आप इस ब्रह्मांड की असीम शक्तियों के मालिक हैं ,आप का जीवन चरित्र भगवान हनुमान का प्रतीक है ,बस आपको अपने मानसिक जामवंत की बात को सुनते रहना है ताकि आपको याद आता रहे की आप परम शक्तिमान हैं । आपका यह महसूस करना  की मैं असीम शक्तियों का मालिक हूँ ,आपकी जीत का केमिकल फॉर्मूला है जिसका रिज़ल्ट सिर्फ जीत है ,ये अखंड सूत्र है ,इसलिए अपने आपको हमेशा जीता हुआ महसूस करें और अपने मन मस्तिष्क मे  खुशी का माहौल बनाएँ रखें । 

ये जीवन जानदार ,शानदार ,बेहतरीन है ,इससे प्रेम कीजिये और लड़ते रहिए यही जीवन है । 

धन्यवाद 

by 

Mrityunjay sharma

बनिए ऊर्जा के ट्रान्स्फ़ोर्मर

प्रिय मित्रों आपके जीवन का हर पल ऊर्जावान होना चाहिए ,यह तभी संभव है जब आपके पास अपने pratyek कार्यों का  प्लान हो और अपने कार्यों की सूची हो ,आप अपने प्रत्येक घंटे ,मिनट और  सेकंड की योजना बनाइये ,साथ ही साथ उनका टार्गेट और टाइम ब्लॉक की फ्रेमिंग भी कीजिये और अपने प्रत्येक कार्य को पूरी निष्ठा और लगन के साथ कीजिये ,टाइम ब्लॉक करने से आप अलग अलग दिशा वाले काम भी कर सकते हैं और एक बात का ध्यान रखें आपका हर एक काम आपके द्वारा निर्धारित टाइम मे पूरा होना चाहिए ,ये एक दिन मे संभव नहीं लेकिन प्रयास करने से आप इस descilipin को पा सकते हैं ,अपने आपको एक सिस्टम मे ढालिए ध्यान दीजिये जिस फ़ैक्टरि मे कोई सिस्टम नहीं होता उसका production नहीं होता ,वही नियम आपके साथ भी लागू होता है ,जब तक आपका कोई सिस्टम नहीं तब तक production नहीं ,अब कुछ ऐसी बातें बताने जा रहा हूँ जो आपको अपना एक system बनाने मे मदद करेंगी  ;

1.24 घंटे मे कोई एक ऐसा कार्य जो आपकी दैनिक दिनचर्या का हो ,उसे daily एक ही time पर कीजिये ,जैसे            भोजन  करना,सोना ,ब्रश करना ,किसी से बात करना ,कुछ लिखना ,कुछ पढ़ना इत्यादि ,इसमे से आप कुछ          भी  कर सकते है या फिर अपने आप से कुछ भी कर सकते हैं ।  

    इससे आपका अपना स्वयं का आत्मविसवास और descipline बढ़ेगा । 

2. रोज के कार्यों की लिस्ट एक रात पहले सोने से पहले तैयार कीजिये । 

3. लिस्ट मे छोटी से छोटी बातों को खूब अछे ढंग से लिखिए ,याद  रखिए छोटी छोटी बाते ही आपके दिमाग को         कार्यों की planning करने के लिए इन्सट्रक्शन देती हैं और आप अपनी next day की planning अच्छे से कर         पाएंगे  । 

4. आपके कार्यों की लिस्ट मे Time Blocking अवश्य होनी चाहिए ,यानि कौन सा कार्य कब start करना है और कब End (खत्म),साथ ही साथ अपने mind को इस बात के लिए programmed कीजिये की जिस भी कार्य के लिए जो भी time आपने निर्धारित किया है वह कार्य उतने ही समय मे पूरा करना है ,यह इन्सट्रक्शन इतना strong होना चाहिए की आँधी या तूफान कुछ भी हो जाये यदि आप जिंदा है तो वह कार्य पूरा होगा और अपने निर्धारित समय मे होगा ,इस बात का संकल्प लीजिये :

      "मैंने कहीं पढ़ा था की सफल व्यक्ति का संकल्प ऐसा होता है की यदि उसने आपको शाम 7 बजे का मिलने  का time दिया है तो जिंदा या मुर्दा वह व्यक्ति शाम 7 बजे आपसे मिलेगा "

इस प्रकार का समरपर्ण आपको अपने कार्य के  प्रति रखना है ,

5. एक बात जो आपको सदैव याद रखनी है और ये मेरी अंतिम सलाह भी है की आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहें ये तभी होगा जब आप सोते ,जागते,हँसते ,बोलते ,सोचते  समय सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य का ही ध्यान करते रहेंगे ,

फिर देखिये आपके शरीर मे ऊर्जा की कभी कमी नहीं रहेगी और आप जिससे मिलेंगे उसे भी ऊर्जावान बनाते जाएँगे ,ऊर्जा के ट्रान्स्फ़ोर्मर बन जाएँगे । 

धन्यवाद 

BY 

Mrityunjay Sharma 

अपनी मस्ती मे मस्त रहें


कभी कभी हमारे जीवन मे घटित होने वाली घटनाएँ हमारी सोच और समझ के परे होती हैं अब ऐसे मे जब हम उन परिस्थितियों मे अपने वर्तमान को झूलते हुए देखते हैं तो लगता है जैसे की हम असहाय और निरुत्तर हैं ,परंतु ऐसा प्रकट होना एक भ्रम है ,एक बात ध्यान रखें जो परिणाम वर्तमान मे दिखाई या मिलते हैं उनका कारण भूतकाल मे उपस्थित होता है  यहाँ एक बात मैं और जोड़ना चाहूँगा की सिर्फ कारण ही नहीं वर्तमान की परिस्थिति से निकलने का मार्ग भी होता है ,
यहीं पर हमारा हौसला ,धैर्य और विवेक कार्य करता है जो व्यक्ति उन कारणों के खोज मे  निकलता है वो उस कारण जिससे वह वर्तमान मे परेशान  है और वर्तमान की परेशानी  से निकलने का मार्ग खोज लेता है और मार्ग मिला तो परेशानी भी खत्म हो जाती है ,
ऐसे मे हमे दो बातों का विशेष ध्यान देना है :
1. वर्तमान मे हम ऐसा कोई कार्य न करे जिससे की भविष्य मे परेशानी का सामना करना पड़े 
2. यदि आप अभी परेशान हैं तो अपने धैर्य और विवेक का प्रयोग करें ,क्योंकि समय कैसा भी हो अच्छा या बुरा
     उसे तो बीत ही जाना है 
एक बात याद रखिए आपके प्रत्येक परिणाम का अंत सिर्फ मृत्यु ही है ,मृत्यु से बढ़कर कोई परिणाम नहीं ,जन्म से मृत्यु का सफर तय करना है ,फैसला आपका है हंस कर या रो कर ,
यकीन मानिए बुरी से बुरी स्थिति मे भी हंसा जा सकता है सिर्फ फैसला लेने का हौसला चाहिए ,किसी भी समय जीवन का नया अध्याय शुरू किया जा सकता है ,कभी भी सब कुछ त्यागा जा सकता है और नयी चीजें पायी जा सकती हैं ,
इसलिए मेरे भाइयों ,मित्रों इस बात का क्या दुख की 
 ये खो गया                              :             अरे वो मेरा था ही नहीं तो खो गया तो क्या
 ये नहीं मिला                           :             अरे वो मेरा  है ही  नहीं तो नहीं मिला 
उसने मुझे सम्मान नहीं दिया   :              उसकी मर्जी नहीं दिया तो नहीं दिया ,तो क्या 
वो मेरे से मिलने नहीं आया       :             नहीं आया उसकी मर्जी ,तो क्या 
वो मेरे से नहीं बोलता               :             न बोले उसकी मर्जी ,जाने दो 

यहाँ सिर्फ मैं आप लोगों से ये कहना चाहता हूँ की यदि हम सिर्फ अपनी मस्ती मे मस्त रहें तो क्या कोई दुख हो सकता है ,मेरे ख्याल से तो नहीं ,
अपनी मस्ती मे मस्त रहिए, जीवन का मजा लीजिये ,जीवन जीने के लिए है परेशानी सहने और tension लेने के लिए नहीं ,
याद रखिए 
इस संसार मे आप लाखों की भीड़ मे अकेले हैं ,
आपके बदले कोई मुस्कुरा नहीं सकता,
आपके बदले कोई हंस नहीं सकता ,
आपके बदले कोई और भोजन नहीं कर सकता ,
आपके बदले कोई और टहल नहीं सकता ,
आपके बदले कोई और बोल नहीं सकता ,
आपके बदले कोई और चुप नहीं रह सकता ,
आपके बदले कोई और सुन नहीं सकता ,
आपके बदले कोई और सूंघ नहीं सकता ,
आपके बदले किसी  और की मृत्यु  नहीं सकती  ,

जब आपके बदले मे कोई और कुछ नहीं कर सकता , तो अपनी मस्ती मे मस्त रहिए न  और जितनी घड़ियाँ जीवन की मिली है मस्ती मे बिताईए न  ,

क्या फर्क पड़ता है की आप बिल्डिंग नहीं बना पाये, 
क्या फर्क पड़ता है की आप किसी फ़ैक्टरि के मालिक नहीं बन पाये ,
क्या फर्क पड़ता है की आपके पास महंगी कार नहीं है,
क्या फर्क पड़ता है की आपका लड़का डॉक्टर नहीं बन पाया ,  
क्या फर्क पड़ता है की आपकी लड़की की शादी आपके मन चाही  जगह नहीं हुई,जहां भी हुई, वही उसकी सही 
                           जगह थी,जो विधाता ने निश्चित किया था ,
क्या फर्क पड़ता है की आपका लड़का डॉक्टर नहीं बन पाया , इत्यादि 
अरे भाई मेरे,ये सब सोचना छोड़ कर अपनी मस्ती मे मस्त रहो न ,आपकी सारी परेशानियों का सिर्फ यही एक सामाधान  है ,

धन्यवाद 
by
Mrityunjay sharma 


 






 

ENJOY


प्रिय मित्रों आइए कुछ ऐसी बाते जानते हैं जिनको करने से आप अपने जीवन को और अधिक खुशनुमा और समृद्धशाली बना सकते हैं ,

सबसे पहले तो मैं आपको वो बातें बताना चाहता हूँ जिनको आपको नहीं करना चाहिए:

1. बुराई किसी की नहीं करनी, किसी के सामने किसी और की या अपने मन मे भी नहीं ।

2. अपशब्द किसी को नहीं बोलना है या उसके सामने या उसके पीठ पीछे या मन मे भी नहीं ।

3. किसी के प्रति बूरे खयाल भी नहीं लाना है :
   इसमे होता ये है की आप किसी और के प्रति बुरा सोचते हैं लेकिन ऐसा सोचने से उसका बुरा तो नहीं होता

   परंतु आपका मन मस्तिष्क negative हो जाता है और जो बुरा आप दूसरों के लिए सोच रहे थे वही अब

   आपके साथ घटित होने लगता है।

4. हो सके तो हर प्रकार के विवाद से दूर रहना है या ये कहूँ की विवाद से बिलकुल दूर रहना है ,विवाद को हर

   हाल मे टालना है।

5. Court (न्यायालय),हॉस्पिटल,विवादित स्थान ,जहां कोई झगड़ा चल रहा हो ,ऐसे स्थानो पर न जाना पड़े इस

   बात का उपाय करना चाहिए।

6. सदैव इस बात का ध्यान रखें की आपका नाम किसी भी गलत कार्य मे न आवे।

7. सदैव ये विचार करें की कोई भी व्यक्ति यदि आपको अच्छा नहीं कहे तो कुछ कहे भी न आपके विषय मे ।

8. यदि आप किसी को अच्छा नहीं बोल रहे तो कृपया चुप रहें ,

   यदि आप किसी के लिए अच्छा नहीं कर रहे तो कृपया कुछ भी न करें ,

   यदि आप किसी की मदद नहीं कर रहे तो कृपया शांत रहें ।

 

अब वो बातें जो आपको करना चाहिए :

1.   सदैव अच्छा बोलें चाहे वो अपने या दूसरों या वातावरण या देश या दुनिया के लिए ।

2.   सदैव अच्छा और सकारात्मक सोचें चाहे वो अपने या दूसरों या वातावरण या देश या दुनिया के लिए ।

3.   सदैव केवल उस बात का विचार करें जो आपको करना है ,बाकी किसी भी बात का विचार न करें ।

4. सदैव दूसरों के साथ उचित शब्दों का सम्बोधन करें ,सम्मान देकर रहन सहन करें ।

5. किसी भी छोटे से छोटे व्यक्ति को भी सम्मान दें क्योंकि हर व्यक्ति अपने आप मे unique होता है ,प्रत्येक व्यक्ति कभी न कभी आपके काम आ सकता है ।

6. जरूरी नहीं की आप बहुत बड़े बड़े कार्य करें ,आप अपना सही कार्य का सहयोग भी समाज को दे सकते हैं ।

7. एक दिन ,एक रात मे कोई सफलता हासिल नहीं होती इसलिए रोज अपने लक्ष्य के रास्ते मे थोड़ा थोड़ा चलते रहें । 

8. याद रखिए हजारों मील की यात्रा पहले कदम से शुरू होती है ।

9. आपकी छबि विवादित व्यक्ति नहीं बल्कि सुलझे व्यक्ति की होनी चाहिए ।

मेरे ख्याल से मैंने वो सारी बातें ऊपर बता दी हैं जिनको पालन करके आपका जीवन खुशनुमा और समृध्हशाली बनेगा ।


By

Mrityunjay sharma